बैठक मे अनुपस्थित पाये गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट पर एडीएम ने की कार्रवाई
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा के लिए नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा पूरे फार्म मे दिखे। उन्होंने बैठक मे अनुपस्थित 35 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो पर कार्यवाही करते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट को अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आयोजित बोर्ड परीक्षा में प्रात: सात बजे तक सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और अपनी उपस्थिति में डबल लॉक खुलवाकर प्रश्न पत्र के पैकेट निकलवाए उसके तुरंत बाद डबल लॉक आलमारी को सील करें। इसके साथ ही परीक्षा उपरांत कॉपी के बंडल को अपने सामने सील करवाएं।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित