Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू

Spread the love

बीआरसी से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

30 अप्रैल तक चलेगा जागरूकता का अभियान

रिपोर्ट-अमित मिश्रा

कुशीनगर । 02 अप्रैल 2022जनपद में शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत सदर विधायक मनीष जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक तथा सीएमओ डाॅ. सुरेश पटारिया ने संयुक्त रूप से नगरीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय/ ब्लाॅक संसाधन केन्द्र परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ( नगरीय) के बच्चे तथा सदर ब्लाॅक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पिछले संचारी रोग नियंत्रण माह तथा दस्तक पखवाड़ा से काफी हद तक सफलता भी मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा। इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। सीएमओे ने कहा कि अभियान के अंतर्गत ही जनपद में 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक पखवाड़ा भी चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी पीपी मिश्रा, यूनिसेफ के डीएमसी सहबाज़ मिनहाज, रेनू, पियुष प्रमुख रूप से मौजूद रहे। ——कुपोषित भी होंगे चिन्हित अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी और संगिनी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। फिर यह सूची एएनएम के जरिए ब्लॉक मुख्यालय पर भेजी जाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण उपलब्ध कराता है। ———अन्य विभाग भी करेंगे मददसीएमओ ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगी। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। जहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगी। वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।——–

[horizontal_news]
Right Menu Icon