कलश यात्रा के दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही
सुजौली, बहराइच । सुजौली थाना क्षेत्र में ग्रामसभा चहलवा के चमन चौराहा के पास स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल में महाकाल के मंदिर की स्थापना हेतु महाकाल के पुजारी किशन बाबा के द्वारा मंदिर की प्राण स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा चहलवा से चमन चौराहा, निषाद नगर,कैलाशपुरी से होते हुए चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज पर जल लेकर वापस मंदिर पर आकर महाकाल मंदिर की स्थापना की गई कलश यात्रा के दौरान भक्तों ने जय महाकाल के खूब जयकारे लगाए इस दौरान महाकाल पुजारी किशन बाबा ,सुनीता,अनीता,ज्योति रामवती, कलावती,सुखचरण इत्यादि के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि