कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं कमांडेंट संतोष निमोरिया रहे।
मिहीपुरवा बहराइच।मिहींपुरवा तहसील गंगापुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जे एस एकेडमी गंगापुर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं 59 वीं बटालियन के कमांडेंट संतोष नीमोरिया रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बलहा विधानसभा संयोजक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता घूरे प्रसाद मौर्या एवं अभाविप संगठन मंत्री हरिदेव रहे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील प्रचारक रहे स्वामीनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत स्वागत गीत से किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा,बेरोजगारी, वृद्धाश्रम पर नाटक के तहत बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विधानसभा संयोजक पूरे प्रसाद मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि नन्हे मुन्हे बच्चे बिल्कुल मन मोह देने वाला कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों से विद्यालय में टॉप करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मीनिंग कंपटीशन के बच्चों को काफी तरह के गेम खिलाए गए। कार्यक्रम में सहयोगी ग्राम प्रधान रमेश कुमार मौर्य,नरेंद्र सिंह संजय वर्मा,कोटेदार वेद प्रकाश, मुन्ना, हैप्पी उर्फ गब्बर, सत्येंद्र भारती सत्या, रामेंद्र सिंह, शशिराज, डब्लू, भरत सिंह, नरेंद्र सिंह, हरीराम सिंह,विद्यालय के प्रधानाचार्य अकरम खान पूरे विद्यालय स्टाफ के साथ मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि