गोला /गोरखपुर – बड़हलगंज में चल रहे भोजपुरी फिल्म की शूटिंग धड़कन फिल्म अभिनेताओं ने अपना रोल बखूबी निभाया और वहां के लोगों को आभार जताया। बतौर भोजपुरी सुपरस्टार संतोष पहलवान जी अपने भोजपुरी सुर्खियों में खूब नाम कमाया है इन्होंने ३०० फिल्मों में काम कर चुके हैं भोजपुरी बाबुल फिल्म में बहुत ही अच्छी भूमिका निभाया है उन्होंने बताया मेहनत ही सफलता की कुंजी है सफलता की प्राप्ति तभी होगा जब हम मेहनत और लगन से कार्य करेंगे। वही फिल्म एक्टर किराएदार निभाने वाले दीपक जी ने कहा उत्साह और लगन ही हमारी सफलता है एक अभिनेता समाज का दर्पण होता है वही पल्लवी गिरी ने कहा समाज में जो कुर्तियां और बुराइयां है उसे इस फिल्म के माध्यम से मिटाने का प्रयास है एक इंसान से गलती होती है फिर उसे गलती सुधारने का मौका नहीं दिया जाता है और उसका भ्रूण हत्या किया जाता है समाज में सोचने और समझने के लिए यह जरूरी है कि मौका दिया जाए यह फिल्म लोगों को अच्छा लगेगा इसमें समाज में चल रहे गंदगी को दूर किया गया है सरयू पावन तट के लोगों ने जो हमें यहां पर प्यार और स्नेह दिया इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं |
सफलता का मूल मंत्र लक्ष्य का निर्धारण है :फिल्म अभिनेता संतोष पहलवान



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि