Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को लगाई फटकार

Spread the love

डाटा फीडिग अपडेट न होने पर डीएम ने दो कर्मियों रितेश तिवारी व सिद्धनाथ के मानदेय से पांच फीसदी कटौती के निर्देश सीएमओ को दिया

रिपोर्ट-अमित मिश्रा कुशीनगर

कुशीनगर। स्वास्थ्य सेवाओं के खराब प्रदर्शन से नाराज जिलाधिकारी एस राजलिगम ने चार प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आदत सुधार लें, अन्यथा बख्शे नहीं जाएंगे। डीएम लिंगम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अति कुपोषित गरीब परिवार के बच्चों को उनके घर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कुबेरनाथ, तमकुही, विशुनपुरा, कप्तानगंज सीएचसी प्रभारियों को चेताया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगली बार कार्रवाई निश्चित होगी। डाटा फीडिग अपडेट न होने पर सीएमओ कार्यालय के जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के दो कर्मियों रितेश तिवारी व सिद्धनाथ के मानदेय से पांच फीसद कटौती के निर्देश सीएमओ को दिया। कहा कि प्रतिदिन डाटा अपडेट रखें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए । इस दौरान मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, डायग्नोस्टिक सर्विस की उपलब्धता, चाइल्ड इम्यूनाइजेशन, प्राइमरी हेल्थ केयर एप्लीकेशन, एसएनसीयू, नवजात शिशु केयर केंद्र, टीकाकरण आदि के एक-एक बिदुओं की समीक्षा की। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र को सक्रिय किया जाए, बेडों की संख्या बढ़ाई जाए, आशा, संगिनी और एएनएम के साथ नियमित तौर पर बैठक आयोजित की जाए, जहां प्रशिक्षण की जरूरत हो वहां उन्हें नियमित तौर पर प्रशिक्षित भी करवाया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं के लाभार्थियों को भुगतान किया जाए। सीडीओ अनुज मलिक, सीएमओ डा. सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एसके वर्मा, डीडीओ आरएस गौतम, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत व सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon