Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल में आयोजित शिक्षक – अभिभावक बैठक

Spread the love

रिपोर्ट-अरविंद कुमार

कुशीनगर । नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 14 वीर सावरकर नगर (सबया) स्थित फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल में बुधवार कोआयोजित शिक्षक – अभिभावक बैठक में बच्चों को उनकी वार्षिक परीक्षा की कापियों, पुरस्कार वितरित किये गए।मुख्यअतिथि पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सुधीर राव के द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया श्री मणि ने कहा कि शिक्षा से ही हर तरह का विकास होता है। शिक्षण कार्य साधना व उपासना है। इसके लिए त्याग की भावना की आवश्यकता होती है जब आपमें त्याग की भावना आएगी तभी दुसरो की इच्छा पूरी होगी। सुधीर राव ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी बन सकते हैं। अभिभावकों का शोषण कार्य करने की प्रवृति की परंपरा को निजी विद्यालयों को त्यागना होगा। बच्चा पहला कदम चलता है तो गिरता है, ठीक वही जीवन मे है। जहांगीर खान ने सांस्कारिक शिक्षा पर बल दिया। डा. नाजिया ने बच्चों के पोषण पर बल देते हुए उन्हें संतुलित आहार देने पर बल दिया। इसी क्रम में भन्ते फ्रा अचान बुनलर्ट, मेघना मणि त्रिपाठी, राधेश्याम कुशवाहा, किशोर निषाद ने अपने विचार रखे। श्री मणि व राव ने नन्हे – मुन्नों को उनका वार्षिक परीक्षा कापी, पुरस्कार व आशिर्बाद दिया। अतिथियो का स्वागत प्रबन्धक फौजिया परवीन व संचालन धीरज राव ने किया। इस अवसर पर डा. विवेक हाजरा, अनुपमा पाण्डेय, किरन कुशवाहा, महादेव जायसवाल, राजीव कुमार, मनोज प्रजापति, अनिल त्रिपाठी, सौरभ मणि त्रिपाठी मोनू राव साजिद दीनानाथ राव सहित अभिभावक मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon