संतकबीरनगर। जनपद के विकास खण्ड सेमरियावां के अंतर्गत गार्गी प्रेरणा महिला लघु उद्योग रजापुर सरैया में शुरुआत हुई। जिसमें 300 स्वयं सहायता महिला समूह द्वारा 30 हजार अंशदान लिया गया। जो लगभग 90 लाख की लागत से लघु उद्योग शुरुआत की गई।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित गार्गी महिला प्रेरणा लघु उद्योग का उदघाटन फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर के किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि हर गांव में पोषाहार वितरित होता था उसके लिए एक नई फैक्ट्री लगी है।पोषाहार की पैकिंग कर के ब्लॉक के सेंटरो पर वितरित होगा। यह बहुत ही अच्छा प्रयास है महिलाओं व उनके परिवार के उत्थान के लिए अच्छा कदम है। समूह की अध्यक्ष किरण देवी ने बताया कि इस प्लांट में 18 महिलाएं काम करेंगी।जिनको ₹8000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। महिलाओं को सफल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए खास तैयारी चल रही है। इस लघु उद्योग से 3 ब्लॉक बेलहर कला,सांथा तथा सेमरियावां के पुष्टाहार सेंटरों में पोषाहार यही से भेजा जायेगा। इस दौरान सीडीओ एस एन श्रीवास्तव, बी डी ओ बेलहर कला विनोद मणि त्रिपाठी, बी डी ओ सेमरियावां हरी पूजन सिंह, डी सी एन आर एल एम जीशान रिजवी, बीएमएम पी के सिंह, उपेंद्र कमलापति त्रिपाठी, मनोज कुमार मल्ल, माही महजबीब, अरविंद कुमार, संतराम चौधरी, सचिव सुधा,कोषाध्यक्ष पूनम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि