Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

“परीक्षा पर चर्चा” विषय पर माननीय प्रधानमंत्री जी 01 अप्रैल 2022 को करेंगे विद्यार्थियों से संवाद।

Spread the love


संत कबीर नगर । जिलाधिकारी/ चेयरमैन, जवाहर नवोदय विद्यालय, संत कबीर नगर दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में प्रभारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय श्रीकांत तिवारी ने अवगत कराया है कि विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को दूर करने के उद्देश्य से परीक्षा पर चर्चा विषयांतर्गत प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी देशभर के छात्र छात्राओं के साथ 01 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम देश भर के विद्यालयों में प्रसारित किया जाएगा । इसी क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय संत कबीर नगर को नोडल सेंटर बनाया गया है । 01 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह ने 11:00 बजे जनपद के समस्त सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाना है। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की सहभागिता रहेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय संत कबीर नगर के प्रभारी प्राचार्य श्रीकांत तिवारी ने जिले के अभिभावकों से अपील किया है कि विभिन्न टीवी चैनलों, इंटरनेट अथवा विद्यालयों के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे। इसी क्रम में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी विभिन्न मंचों पर इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला । जवाहर नवोदय विद्यालय, जगदीशपुर गौरा, संतकबीरनगर में भी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिए उक्त कार्यक्रम को दिखाने की व्यवस्था की गई है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon