संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल रिवीजन कमेटी (डी0एल0आर0सी0) बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं पी0एम0ई0जी0पी0, के0सी0सी0 मुद्रा लोन योजना, एस0सी0पी0, एन0आर0एल0एम0, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग की बैकों में प्रेषित स्वीकृत व निस्तारित पत्रावलियों की समीक्षा में बैंक शाखाओं विशेष कर एस0बी0आई0 व पूर्वाचल बैंक के स्तर से अपेक्षाकृत कम सहयोग मिलने की बात पर अपर जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को सम्बंधित विभागीय अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर लम्बित ऋण आवेदनों को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में एन0आर0एल0एम0 अन्तर्गत सी0सी0एल0 स्वीकृत हेतु विभिन्न बैंक शाखाओं में 352 लम्बित पत्रावलियों में से 95 पत्रावलियों का निस्तारण किया जा चुका है। बैंक शाखाओं द्वारा आगामी 02 दिनों में 20 पत्रावलियां निस्तारित कर दिये जाने का आश्वासन दिया गया। आज सी0सी0एल0 के लिए मेगा कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी लीड मैनेजर उपायुक्त (स्वतः रोजगार) की उपस्थित में समूह की महिलाओं को सी0सी0एल0 की स्वीकृत एवं पासबुक वितरित किया गया। महिलाओं ने बताया कि सी0सी0एल0 की धनराशि से होजरी व्यवसाय, मशरूम खेती, मसाल उद्योग में पूंजी लगा कर स्थानीय स्तर पर व्यवसाय कर अच्छा लाभ अर्जित करेगीं।
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डी0एल0आर0सी0 कमेटी की बैठक हुई आयोजित

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।