घुघली ब्लाक के गांव विश्वनाथ पुर का मामला!
घुघुली,महराजगंज। विकासखंड घुघली की ग्राम पंचायत विश्वनाथपुर में संचालित कोटे की दुकान पर राशन गमन वह घटतौली का मामला सामने आया है आज 28 मार्च सोमवार को ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटेदार चेतन महीने में दो बार राशन वितरण की जगह एक बार ही राशन वितरण करते हैं तथा एक बार केवल अंगूठा लगवा कर कार्ड धारकों को वापस भेज देते हैं और बोलते हैं राशन बाद में मिलेगा और राशन के दूसरी वितरण के समय पुनः अंगूठा लगवा कर राशन देते हैं इस प्रकार महीने के दो राशन वितरण के जगह एक ही बार राशन वितरित करते हैं और एक बार का राशन हजम कर लेते हैं ग्रामीणों के विरोध पर वह ग्रामीणों के साथ अभद्र पूर्ण शब्दों के साथ बोलते हैं कि जहां मर्जी वहां मेरा शिकायत जाकर कर दीजिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि राशन वितरण में घटतौली के भी हम लोग शिकार हैं वह कभी भी उचित माप तोल कर राशन नहीं देते हैं शिकायतकर्ता के क्रम में जवाहरलाल अवधेश ब्यास पासवान ब्यास पासवान नर्वदेश्वर सहित समस्त ग्रामीणवासी शामिल रहे



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।