बाराबंकी । जनपद अंतर्गत थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा नेशनल पुलिस मिशन के तहत राजकीय हाईस्कूल काजी बेहटा, बाराबंकी के छात्र-छात्राओं को थाने का भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष बड्डूपुर द्वारा विद्यार्थियों को मिशन-शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी जागरूकता, नारी स्वावलम्बन) के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बरों 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ सेवा), साइबर अपराध व उसके बचाव व साइबर अपराध की शिकायत और तत्काल मदद हेतु गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 (पूर्व में 155260) पर सहायता प्राप्त करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
पुलिस की विभिन्न सेवाओं के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं