बाराबंकी । बाराबंकी एमएलसी सीट से भाजपा प्रत्याशी अंगद कुमार सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ तीन सेटों में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया। बताते चलें कि अंगद कुमार सिंह समाजसेवी हैं। मूलत: बाराबंकी जनपद के ग्राम कुशभर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने पिताजी के नाम से जेबीएस फाउंडेशन के नाम से ट्रस्ट बनाया और कई जगहों पर महाविद्यालय खोले हैं। लगभग 25 वर्षों से निरंतर समाज की सेवा में लगे हुए हैं। भाजपा में अवध क्षेत्र के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के सह संयोजक है। अंगद सिंह अपने कामों के प्रति सच्ची लग्न व निरंतर समाज सेवा करने के लिए जाने जाते हैं।नामांकन के दौरान बाराबंकी सांसद उपेन्द्र रावत, दरियाबाद विधायक सतीश चन्द्र शर्मा, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा,पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी अंगद सिंह ने एमएलसी पद के लिए किया नामांकन

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित