Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से झोपड़ी में लगी आग मासूम बच्ची झुलसी घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

फरेन्दा-महराजगंज।जनपद के फरेंदा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरमंदिर खुर्द में बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से पवन पुत्र झोहर की झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने के कारण घर में सोई मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई, जिसका इलाज कराने हेतु आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों की टीम ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।जहां पर मासूम बच्ची का इलाज जारी है। झोपड़ी में आग लगने से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। जब तक घर की आग बुझाई जाती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।मिली जानकारी के अनुसारयह हादसा रविवार की लगभग आधी रात को हुआ। घऱ में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी ।तब तक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने झोपड़ी को भी अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया।आसपास के ग्रामीणों ने आग को बुझाने का हरसंभव प्रयास किया परंतु आग ने गरीब परिवार के सारे सपने को चकनाचूर कर दिया। आग के कारण झोपड़ी में रखा राशन, सिलेंडर, नगदी सहित सारा सामान जल गया। पीड़ितव्यक्ति पवन कुमार ने बताया कि झोपड़ी में हम लोग प्रत्येक दिन की तरह खाना खाकर सो रहे थे। अचानक देर रात आग लग गई और घर का जरूरी सामान जलकर राख हो गया। जिसमें बिटिया अर्पिता उम्र डेढ़ साल गंभीर रूप से झुलस गई है। उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक विद्युत विभाग से संबंधित कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे

[horizontal_news]
Right Menu Icon