कुशीनगर-
कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के दिन शनिवार दोपहर को जहां सभी लोग गांव में होली का जश्न मना और खुशियों से झूमते हुए रंगों को उड़ाते फिर और एक दूसरे को बधाईयाँ दे रहे थे। तो वहीं खड्डा नगर में होली के दिन दोपहर बाद हुए दिल दहला देने वाला घटना से नगर में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलेंकि खड्डा नगर के वार्ड नंबर 04 निवासी व भाजपा नेता राजेश गुप्ता के पुत्र मनीष गुप्ता सुबह होली खेलने के बाद दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने दोस्तों के साथ खड्डा क्षेत्र के ग्रामसभा भैसहाँ के पीपा पुल के पास नारायणी नदी पर नहाने चला गया। जहां नहाते समय उसके साथ एक और युवक डूबने लगा, वहा पर मौजूद लोगों की मदद से एक युवक जिसका नाम परदेशी पुत्र शिव पासवान) को बाहर निकाला गया जिसका इलाज हेतु खड्डा तुर्क हां सीएचसी पर भेजा गया। लेकिन वही मनीष गुप्ता नदी में डूबने से लापता हो गया। इस घटना से पूरे नगर व क्षेत्र में कोहराम मच गया है। पूरा खड्डा नगर व परिवार शोकाकुल से डूबा है। तो वही मौके पर पहुंचे वर्तमान विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी में अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, एसडीएम खड्डा उपमा पांडे, थानाध्यक्ष खड्डा धनवीर सिंह, थानाध्यक्ष हनुमानगंज संतोष कुमार सहित एनडीआरएफ और गोताखोर की टीम उक्त युवक की छानबीन और खोजबीन में जुटी हुई है, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे ने परिवार का ढाढस बढ़ाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचाव कार्य जारी रखे, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने अपने मातहतों को निर्देशित किया कि उक्त युवक की खोजबीन और रेस्क्यू आप्रेशन जारी रखे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा