मोदी अतिथि भवन में हुआ कार्यक्रम। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे मुख्य अतिथि।
मिहीनपुरवा/बहराइच- मिहींपुरवा कस्बे स्थित मोदी अतिथि भवन में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल रहे।रविवार को आयोजित श्री श्यामबिहारी मोदी अतिथि भवन में होली मिलन समारोह में बच्चों एवं महिलाओं की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में सुधा अग्रवाल, किरन अग्रवाल, सरिता मित्तल रही। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया तथा उपस्थित लोगो हेतु जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी की गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मारवाड़ी युवा मंच के मिहीनपुरवा शाखा के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, महिला अध्यक्ष आकांक्षा भीमराजका, कोषाध्यक्ष पुरुष वरुण शर्मा, महिला कोषाध्यक्ष बृन्दा शर्मा , महिला महामंत्री कीर्ति टेकडीवाल इनके अलावा सहयोगी विवेक गोयल शुभम महेश्वरी विकास अग्रवाल अनूप मोदी राजेश गोयल अमित मित्तल वरुण मित्तल गर्वित अग्रवाल दीपक शर्मा शुभम हिसारिया सौरभ टेकडीवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा