Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

टेंपो चालक द्वारा बाईपास पर खड़ी ट्रक के पीछे मारी ठोकर तीन लोगों की हुई मौत

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

सोनौली–महराजगंज ।जनपद के सोनौली कोतवाली के पास पहले से सोनौली बाईपास पर खड़ी ट्रक में सवारियों से भरी लबालब टेंपो द्वारा ठोकर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो सवारी बुरी तरह से घायल हो गए।घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल महराजगंज भेजा गया है जहां पर उनका इलाज चल रही है उक्त घटना शनिवार की शाम लगभग चार या पांच बजे की बताई जा रही है। टेंपो मे सवार बेमुआ पेआऊर कन्नौर केरला निवासी 47 वर्षीय युवक संतोष मैथ्यू पुत्र मैथ्यूमनी कोली चिरैली का मौके पर मौत हो गई । वही दूसरा व्यक्ति शान्ती नगर वार्ड नम्बर 13 भैरहवा नेपाल निवासी उम्र करीब 45 वर्षीय सुबाष धोबी पुत्र हेमराज रतनपुर सीएचसी पहुंचते ही दम तोड़ दिया और तीसरा व्यक्ति जुगौली सोनौली निवासी मोहम्मदीन की चार वर्षीय पुत्री महजवी की मौत नौतनवा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई और बुरी तरह से घायल नेपाल बगौली जिला रून्देही की 18 बर्षीय मन्जू कुर्मी पुत्री संतराम , 19 वर्षीय परमशीला पुत्री जनार्दन यादव रतनपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर डाक्टरों द्वारा उनका उपचार चल रहा है।वहीं पर उक्त मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है

[horizontal_news]
Right Menu Icon