Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अवैध कटान जारी पर्यावरण संरक्षण की उड़ी धज्जियां जिम्मेदार मौन

Spread the love

बाराबंकी । पुलिस विभाग व वन विभाग की सांठगाठ के चलते तहसील रामसनेहीघाट वन क्षेत्र में खुलेआम वन माफिया द्वारा फूले फले प्रतिबंधित आम नीम महुवा कटहल के पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भेदुवा ब्रम्हान व. रजई का पुरवा के पास नहर पर सरकारी पेड़ चोरी से काट कर फरार होने मे सफल रहा। वन माफिया द्वारा जिम्मेदारों कि मिली भगत से फले फूले आम नीम महुवा कटहल आरा चलाया जा रहा है। लेकिन शिकायत के बावजूद भी विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही हैं।जिससे वन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। फलदार वृक्षों का सफाया करने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जब वन रेन्जर से पूछा तो रेंजर मोहित श्रीवास्तव का कहना है कि बिना परमिट के पेड़ नहीं काटे जाते हैं।यदि परमिट जारी नहीं है तो कार्यवाही की जाएगी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है केवल जबानी जमा खर्च किया जाता है। जानकारों की मानें तो फूले फले पेड़ों की परमिट जारी नहीं किया जा सकता है यदि ऐसा है तो उसे विभाग का संरक्षण प्राप्त होगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon