पनियरा-महराजगंज।जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुआंचाप मे शुक्रवार को होली के दिन पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई । इस दौरान करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। घायलों को इलाज कराने हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है ।मिली जानकारी के अनुसारपनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुआंचाप ग्राम सभा में शुक्रवार की शाम रास्ते के जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होते हुए मामला गाली गलौज पर उतर गई ।बात यहां तक बढ़ी कि दोनों पक्षों ने लाठी – डंडों व ईंट – पत्थरों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया और मारपीट शुरू हो गई । बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर पहले से ही पुरानी रंजिश है । इसके चलते विवाद काफी बढ़ गया और खूनी संघर्ष का रूप ले लिया । इस दौरान करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए मारपीट की घटना मे एक पक्ष के राजू यादव , राजकिशोर , गंगा , गीता देवी , गुंजा , धर्मवीर यादव गंभीर घायल हैं , तो वहीं दूसरे पक्ष के राममिलन यादव रामभजन यादव , शिवानी यादव , शिवकुमार यादव , खुशी , शत्रुघ्न , उमेश यादव , पूजा यादव , लीलावती यादव को काफी चोट आई हैं । क दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
रास्ते की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट खुब चले लाठी डंडे, ईंट और पत्थर कई घायल

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित