रिपोर्ट-अरविन्द कुमार
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द राम के नेतृत्व में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15.03.2022 को थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा चौकी बहादुरपुर नेशनल हाइवे को पास से 04 अदद पीकअप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 30 राशी गोवंशीय पशु (15 राशि गाय व 15 राशि बछड़ा) की बरामदगी की गयी तथा मौके से 10 नफर अभियुक्तों 1.सोनू कुमार राय पुत्र बलराम राय सा0 खुसहाल चक थाना गौरीचक जिला पटना बिहार, 2.सत्या नन्द कुमार पुत्र जवाब लाल सा0 बरियारपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार, 3.विशाल कुमार पुत्र मदन राय सा0 खुसहाल चक थाना गौरी चक पटना बिहार, 4.सुनील कुमार पुत्र स्व0 कामेश्वर राय सा0 खुसहाल चक थाना गौरीचक पटना बिहार, 5.हरदेव राय पुत्र स्व0 चीनी राय सा0 बरियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार, 6.पवन कुमार पुत्र उपेन्द्र महतो ग्राम नय टोला माधोपुर थाना बख्तियारपुर पटना बिहार, 7.जितेन्द्र राय पुत्र श्री कृष्ण राय सा0 नया टोला बरियारपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार, 8.रोशन कुमार पुत्र रामजतन सिंह सा0 राघवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार, 9.संतोष कुमार पुत्र मुनरिका पासवान सा0 बड़की मुहम्मदपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार, 10.कुमार कन्हैया पुत्र स्व0 प्रमोद सिंह सा0 सालिमपुर थाना सालिमपुर जनपद पटना बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/22 धारा 3/5A/5B/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।