पिपरा बाजार,कुशीनगर। सम्मानित व्यक्तित्व एवं समाजिक आर्थिक एवं व्यक्तिगत विकास के प्रखर प्रणेता ग्राम सभा चीतहां के पूर्व प्रधान श्री राघवेंद्र मिश्रा आज से 1 बरस पूर्व सामाजिक आर्थिक व ग्राम सभा के विकास के नेतृत्व की जिम्मेदारी अपने 7 सितारों के जिम्मे सौपकर दुनिया से अलविदा ले लिए जिनकी पुण्यतिथि पर उनके सात सितारे अर्थात सात बेटे श्री संतोष मिश्र अजय मिश्रा राजकुमार मिश्रा मनोज मिश्रा अशोक मिश्रा दिलीप मिश्रा एवं रंजन मिश्रा ने सुसज्जित वेद व धर्म ग्रंथों के अनुरूप सुंदरकांड एवं विष्णु सहस्त्र का पाठ करा कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति की अर्चना वह प्रार्थना कर अपने जीवन में सामाजिक आर्थिक एवं व्यक्तिगत विकास की संकल्प लेते हुए अश्रु के दो बुद पिता के चरणो में समर्पित कर अपने को धन्य किये एवं अपने पीता की पुण्यतिथि पर आम आंवला एवं फल वृक्ष को लगाकर अपने को गौरवान्वित महसूस किए इस अवसर पर ग्राम सभा चीतहां के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे |
पूर्व प्रधान चीतहां श्री राघवेंद्र मिश्र जी की मनाई गई पुण्यतिथि



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।