रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
सिंदुरिया महाराजगंज । जनपद महाराजगंज के सिंदुरिया में आज हिंदुस्तान बैटरी सर्विस का उद्घाटन काफी धूम धाम से हुआ।जिसमे इलाके के हर तरह के संबंधित व्यापारी भी उद्घाटन में शिरकत किए।इसके पहले देखा जाए तो हिंदुस्तान बैटरी सर्विस निचलौल चिउटहा रोड पर भी उपलब्ध है।जिसके प्रोड्यूसर आफताब अंसारी हैं।साथ ही साथ महाराजगंज में भी हिंदुस्तान बैटरी सर्विस उपलब्ध है जिसके कार्यभार नवाब अंसारी देखते हैं। मालिक के सूत्रों के हवाले से इन दुकानों में हर तरह की बैटरी उपलब्ध होती है।और अन्य सर्विस से सस्ते दामों पर उपलब्ध होती है।दुकान के मालिक अल्ताफ रजा ने बताया कि हमारे यहां ल्यूमिनस , लीव गार्ड, सेंट्रिया ,सौर ऊर्जा आदि कंपनियों की ब्रांड बैटरियां उचित मूल्य पर मिलते हैं।साथ ही साथ बैटरी इन्वर्टर की होम डिलेवरी रिपेयरिंग आदि की भी सुविधा उपलब्ध है।पुराने बैटरियों को भी ग्राहक आसानी से उचित मार्केट मूल्य के हिसाब से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।इस उद्घाटन में नवाब अंसारी ,अल्ताफ रजा,आफताब अंसारी,समीर सिद्दीकी,मुन्ना अंसारी,इरफान अंसारी, अफसर, आदिल, शाहबान अंसारी, सिद्धू मद्धेशिया,मुकेश सहित काफी लोग उपस्थित रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा