बेटी की मौत के बाद पिता की तहरीर पर दहेज हत्या में दर्ज हुआ मुकदमा
बेटी व नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
बहराइच रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम जानकी मंदिर के पास रह गए परिवार पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया
रूपईडीहा बहराइच। विजय कुमार पुत्र चंद्रशेखर पांडे निवासी मटेरा थाना खैरी घाट ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि उनकी पुत्री मोहनी उम्र लगभग 20 वर्ष की बीते 11 दिसंबर सन 2021 को मनोज मिश्र पुत्र राजेश मिश्रा निवासी राम जानकी मंदिर के पास कस्बा रुपईडीहा के साथ उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार धन दहेज देकर विवाह संपन्न कराई थी उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुत्री पत्नी धर्म का पालन करते हुए अपने ससुराल में रह रही थी विवाह के समय लड़की पक्ष द्वारा दिए गए दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं रहते थे दामाद मनोज मिश्र के द्वारा लगातार ससुराल पक्ष से एक मोटरसाइकिल व 1 लाख रुपये बिजनेस करने के लिए निरंतर मांगा जा रहा था जिसको लेकर विजय कुमार पुत्र चंद्र शेखर पांडे ने असमर्थता जताने के साथ अपनी मजबूरी भी लगातार बताई थी जिससे नाराज होकर मोहनी का पति मनोज मिश्र पुत्र राजेश मिश्र व नंद प्रियंका पुत्री राजेश व सास नीलम पत्नी राजेश मिश्र नंद पूनम पुत्री राजेश मिश्र ने मिलकर इनकी लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मोहनी के साथ हो रहे पारिवारिक कलह की जानकारी वह बराबर अपने मायके वालों को देती रही दरमियान इसी बीच वह गर्भवती भी हो गई ससुराल पक्ष से प्रताड़ित व मारपीट खाने के कारण उसकी तबीयत भी खराब हो गई जिसके बाद उसको सरकारी अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया जहां पर लड़की के पेट में पल रहा बच्चा भी मृत पैदा हुआ पीड़ित पक्ष ने लड़की के पति व ससुराल पक्ष के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया की उनके मारने पीटने व प्रताड़ित करने के कारण ही उनकी पुत्री व उसके पेट मे पल रहे बच्चे की बहराइच अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहिनी व उसके मृत पैदा हुए बच्चे को रूपईडीहा स्थित उसके ससुराल में ही रखा गया है पीड़ित पक्ष की मांग है कि पुलिस द्वारा जाँच कर उचित कार्यवाई करते हुए न्याय दिलाय।प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बतायाप्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है घटना की जानकारी करने के लिए घटनास्थल पर गए थे पोस्टमार्टम के लिए नवजात शिशु उसकी मां को जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया है साथ ही सुसंगत धाराओं में दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई बढ़ाई जाएगी



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा