Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कौमी एकता का प्रस्तुत करें उदाहरण साफ-सुथरी होली खेले आपस में द्वेष भावना न रखें

Spread the love

(त्यौहार के दिन न रहे पानी व बिजली की समस्या)

बाराबंकी । जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने आगामी होने वाले त्यौहार होलिका दहन, होली, शबे बरात को शातिं पूर्वक तरीके से मनाये जाने के उद्देश्य से जनपदीय शान्ति समिति (पीस कमेटी) के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि धार्मिक आयोजक विगत वर्षों को ध्यान में रखते हुये (कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये) विचार करके ही त्यौहार मनायें। जिलाधिकारी ने कहा हम सब साथ मिलकर त्योहारों को मनाएं। त्यौहारों में समुदायों में होने वाले विवादों को ध्यान में रख कर किसी तरह का अप्रिय घटना न होने पाये, सूझ बूझ के साथ मनाये जाने के उद्देेश्य से आमजन मानस को जागरूक करने पर बल दिया गया। हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोगों की भूमिका रहेगी कि दोनों के ही त्योहारों को मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें किसी भी प्रकार का विवाद न हो। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्यौहारों को पूर्ण शान्तिपूर्वक तरीके से मनायें जाने की रूप रेखा अभी से तैयार कर ली जाये। होली त्यौहार के संवेदन शीलता को ध्यान में रखकर जुलूस आदि निकालने की अनुमति दी जाये।अभियान चलाकर सफाई का कार्य कराने हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, समस्त एसडीएम को निर्देशित किया पानी की व्यवस्था हेतु उन्होंने कहा समस्त सम्बन्धित यह सुनिश्चित कर लें की होली वाले दिन पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे कहीं से भी शिकायत नहीं आनी चाहिए कि पानी की समस्या है। समस्त उप जिलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था दिखवा लें साथ ही एसडीओ भी निरीक्षण करके लटकते तारों को व्यवस्थित करा लिया जाए, जिससे बिजली की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। पीएचसी तथा सीएचसी त्यौहारों के दौरान सुचारू रूप से संचालित रहें। उन्होंने सभी एसडीएम को सम्बन्धित ईओ, विद्युत विभाग के अधिकारी तथा पशु चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने सभी को होली तथा शबे बरात त्यौहार की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देवा-महादेवा को इस जनपद की भूमि पर सभी जनपदवासी कौमी एकता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करें। सभी कार्यक्रम शासन-प्रशासन के नियमों के अनुरूप ही आयोजित किए जाए।बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, अपर जिला सूचनाधिकारी, समस्त ई0ओ0 सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon