रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
सिसवा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद का उपचुनाव आज दिनांक 13/03/2022 दिन रविवार को मतदाताओं द्वारा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। मतदान करने हेतु मतदाता अपने घर से सुबह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया
मतदान के लिये लोग सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। कुल 29 मतदान केंद्रों और 63 बूथों पर वोटिंग हो रही है। मतदान खत्म होने के साथ ही सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है।सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 61.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं है। अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा समय समय पर लेते रहे।मिली जानकारी के अनुसार
सिसवा नगर पालिका परिषद का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिये 29 मतदान केंद्रों पर कुल 63 बूथ बनाए गए थे। दो जोनल मजिस्ट्रेट व 06 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।बताया जा रहा है कि सुबह नौ बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी रही जिसके चलते 9 बजे तक मात्र नौ प्रतिशत ही मतदान हुआ था। नौ बजे के बाद मतदान की रफ्तार तेज हुई तो मतदान का ग्राफ 21 प्रतिशत तक चला गया। उसके बाद दोपहर एक बजे तक मतदान की गति सामान्य रही। ग्यारह बजे तक कुल 19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था। दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ तो मतदान का प्रतिशत लगभग 48 प्रतिशत तक पहुच गया। अंत में मिली जानकारी के अनुसार कुल 61.28 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।
इस उपचुनाव के पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग व युवा मतदाताओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदान के दौरान जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार झा और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, प्रेक्षक अजय कुमार सैनी, अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज वर्मा, एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र , एसडीएम नौतनवां , सीओ निचलौल धीरेंद्र उपाध्याय, सीओ नौतनवां पूरे दिन निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर बूथों का दौड़ा करते रहे। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी बूथों को मिलाकर 252 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।उक्त अधिकारियों की मौजूदगी में उपचुनाव शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित