संवाददाता-औरंगजेब शेख
कोल्हुई,महराजगंज।जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मैनहवा के कासिमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानाध्यापिका मिड डे मील (एमडीएम) का राशन अपने घर ले जा रही थी। राशन ले जाती पिकअप गाड़ी को ग्रामीणों द्वारा रोक लिया गया। आरोप है कि प्रधानाध्यापिका कोटेदार के वहां से राशन रिसीव करने के बाद छात्रों का राशन स्कूल न ले जाकर वह अपने घर की तरफ लेकर जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उक्त मिड डे मील का राशन स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए होता है न कि स्कूल में शिक्षा दे रही प्रधानाध्यापिका का कोल्हुई पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है सूत्रों से मिली जानकारी मे पता चल रहा है कि उक्त गांव के ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की जानकारी जैसे ही प्रधान प्रतिनिधि को लगी कि एमडीएम का राशन प्रधानाध्यापिका अपने घर लेकर जा रही है तब ग्रामीणों के साथ बाइक से पीछा कर स्कूल से कुछ दूरी पर पहुंच कर पिकअप को रोकवा लिया गया। मामले की जानकारी कोल्हुई पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस पिकअप को राशन के साथ थाने लेकर आयी है। और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है उक्त मामले में प्रधान प्रतिनिधि रमेश कुमार सिंह ने कोल्हुई पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। एमडीएम का राशन ले जाते हुए पकड़े गए गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि राशन के बारे में मुझे कुछ पता नहीं है कासिमपुर के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने राशन घर पहुंचाने को कहा था।इससे ज्यादा राशन के मामले से संबंधित मुझे कोई जानकारी नहीं है वहीं पर कोल्हुई पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है साक्ष्य मिलने पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित