खड्डा । तहसील कुशीनगर ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया में स्थित ग्राम सभा लक्ष्मीपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ के आयोजन के दौरान संगीतमयी एवं कथा का रसपान कराते हुए कथा वाचिका श्वेता पांडेय ने माया व मोक्ष पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सांसारिक जीवन में कोई भी पूर्ण रूप से सुखी नहीं है। इसका कारण माया है, ईश्वर के भजन से ही मानव का उद्धार हो सकता है।उन्होंने कहा कि धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष चार पुरुषार्थ हैं, इनमें मोक्ष सर्वोपरि है। यह तभी संभव है, जब हम धर्म के हिसाब से अर्थ व काम के लिए पुरुषार्थ करेंगे। मनीष मिश्रा, क्यमुद्दीन व विश्वनाथ तिवारी ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगत किया।इस यज्ञ के यज्ञ अध्यक्ष रमेश दुबे,ग्राम प्रधान धीरज तिवारी यज्ञ संवाद दुर्गा शुक्ला, व्यवस्थापक भोला फिलिग,हेमन्त गुप्ता, कार्यकर्ता गण जोगिंदर प्रसाद,नगीना पांडेय,शंभू राजभर,आयुष शुक्ला,विपिन राव,धीरेन्द्र,मंटू,सन्नी,अभिषेक,आदि लोग मौजूद रहे।
सांसारिक जीवन में कोई भी पूर्ण रूप से सुखी नहीं है :- स्वेता पांडेय

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित