Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पत्रकार के घर पड़ोसियों ने किया हमला चले दीवाल को तोड़ा

Spread the love

पडरौना । कोतवाली के ग्राम सभा पचफेडा के रहने वाले नन्दलाल शर्मा के घर गैर बिरादरी के लोगो ने किया जान लेवा हमला ।बताते चले कि पत्रकार के घर के सामने का रहने वाले राजेश चौधरी .मनोज चौधरी ,अमित चौधरी व चन्द्रिका चौधरी के द्वारा दिनाँक 11/3/2022 को सुबह 6 बजे एक जुट होकर गोलबन्दी कर घर के दरवाजे पर पहुँच गए व मार पीट करते हुए 10 /,3/2022 का चले दीवाल को तोड़ दिये ।और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने लगे ।जिस पर पत्रकार के द्वारा 112 नम्बर पर फोन सहायता ली गयी जो मौके पर पहुँच कर मामले को शान्त कराते हुए कोतवाली पर आने के लिये बोल दिए । पीड़ित के तहरीर पर कोतवाली पडरौना के इन्चार्ज ने हल्का एसआई को तत्काल घटना स्थल पर जाने के लिए कहा गया ।जिसके बाद चंद रुपयों के लालच में पड़े दरोगा रामचन्द्र ने पीड़ित को ही धमकाते हुए बोल गए कि हम मार झगड़े के लिए जिम्मेदार थोड़े ही है ।आप के मान का हो तो लड़ाई कीजिये इसमे हम कुछ नही कर सकते । 

[horizontal_news]
Right Menu Icon