Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बाबा की जन्म सप्तमी पर भव्य धनुष यज्ञ व कन्या भोज आयोजित

Spread the love

बाराबंकी । जनपद अंतर्गत ग्राम सीहामऊ में श्रीमोती पुरी बाबा की जन्म सप्तमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजको के द्वारा किए गए। बताते चलें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सीहामऊ में बाबा मोती पुरी के मंदिर पर हवन पूजन कन्या भोज का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय धनुष यज्ञ का आयोजन गांव के ही कलाकारों के द्वारा प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम दिन बाबा की आरती के पश्चात रात्रि में राम जन्म के साथ नाट्य मंचन शुरू किया गया। गांव के ही कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। दूसरे दिन में ताड़का वध का मंचन किया गया। बाबा मोतीपुरी गिरी के मंदिर पर हर मंगलवार व शनिवार को ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग आकर पूजन अर्चन कर मनवांछित फल पाने की कामना करते हैं। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि बाबा के दरबार से आज तक कोई निराश नहीं लौटा बस सच्चे मन से बाबा को याद करता है बाबा उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। यह मंदिर राजाराम नगर स्टेट के पूर्वजों के द्वारा बनवाया गया था मंदिर जर्जर होने पर गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद मिश्र व उनकी माता बिटाना देवी के द्वारा मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया गया था। बाबा की जन्म सप्तमी आने के उपलक्ष में गांव के लोगों में काफी उत्साह रहता है। जो भी जन्मसप्तमी के उपलक्ष में कार्यक्रम होते हैं उनमें बढ़-चढ़कर सहयोग देते हैं। जन्म सतमी के उपलक्ष में सबसे बड़ा सहयोग कर्ताओ का होता है आयोजन करता में राकेश कुमार शुक्ला उर्फ मालिक लालता प्रसाद तिवारी अंबिका प्रसाद मिश्रा सत्तीदीन अवस्थी के अथक प्रयासों से प्रतिवर्ष सकुशल संपन्न होता आ रहा है। बड़े बूढ़े बच्चे महिलाएं बाबा की कुटी पर पहुंचकर आशीर्वाद की कामना कर मेले का आनंद उठा रहे रविवार को धनुष यज्ञ रात्रि में राम कलेवा के साथ तीन दिवसीय धनुष यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न होगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon