रिपोर्ट-अहमद रजा
निचलौल,महराजगंज। जनपद के निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हेरा पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में आज दिनांक 12/0 3/ 2022 दिन शनिवार को कालेज के प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा बच्चों को दी गई भावभीनी विदाई तथा आशीर्वचन।आपको बताते चलें कि निचलौल स्थित हेरा पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में बच्चों को विदाई दी गई तथा साथ ही साथ आशीर्वचन दिया गया तथा बच्चों के भविष्य में होने वाले समस्त कठिनाइयों तथा उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले समस्याओं को बताया गया तथा उन समस्याओं से लड़ने की मूल मंत्र दी गई बच्चों में आगे शिक्षा हासिल करने के लिए जागरूक किया गया तथा आगामी 24 मार्च से होने वाले बोर्ड परीक्षा में उचित एवं उत्तम अंक लाने के लिए प्रेरित किया गया बच्चों को विदा करते समय प्रधानाचार्य अबुल कासिम द्वारा परीक्षा से संबंधित उपकरण कलम पेंसिल स्केल आदि सामग्रियां देकर प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस कार्यक्रम में विज्ञान विभाग के वक्ता औरंगजेब शेख, राममिलन, महबूब आलम खां,राजकुमार यादव, ऋषिकेश पटेल, महेश प्रसाद,प्रवक्ता भूगोल कमाल अली तथा अभिभावक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।