संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस क्रम में संतकबीरनगर जिले की 3 सीटों के परिणाम आ चुके हैं। संतकबीरनगर जिले की खलीलाबाद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी ने(13318)मत से जीत दर्ज की है। धनघटा विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी गणेश चौहान ने (10553)मत से जीत दर्ज की।मेंहदावल विधानसभा से बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार त्रिपाठी ने (5857)मत से जीत दर्ज की है।
यूपी के संतकबीरनगर की तीनों सीट पर बीजेपी का कब्जा

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।