बाराबंकी । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोठी पुलिस प्रभारी संजीत सोनकर व पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण. महेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 राममिलन निवासी ग्राम इघोईपुर कुन्दहिया थाना खण्डासा जनपद अयोध्या अनुराग उर्फ मनीष पुत्र स्व0 अशोक कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम पूरे बस्ती चमरूपुर थाना खण्डासा जनपद अयोध्या मनोज कुमार पुत्र रामललन स्वामीनाथ पुत्र जयप्रकाश तिवारी निवासीगण ग्राम सरौली थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को बसन्तपुर, नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटर साइकिलें-बजाज पल्सर मो0सा0 नं0 UP42BD5245 (फर्जी नं0 प्लेट)/ सही नं0 UP44 BE 2257, TVS स्पोर्ट मो0सा0 नं0 UP44AH9428, स्पलेन्डर प्लस मो0सा0 नं0 UP32DK7515 व स्पलेन्डर प्लस मो0सा0 नं0 UP41AA4539 (फर्जी नं0 प्लेट)/ सही नं0 UP41 Z 0756 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 78/2022 धारा 411/420/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी करने का कार्य जनपद अयोध्या, बाराबंकी व लखनऊ में किया जाता है व पुलिस से बचने के लिए नम्बर प्लेट बदल देते है और ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर साइकिल सस्ते दामों में लोगों को बेच देते है। बरामद पल्सर मोटर साइकिल जनपद अयोध्या के थाना क्षेत्र बीकापुर व थाना कुमारगंज से टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल व दोनों स्पलेण्डर मोटर साइकिलों को बाराबंकी शहर से चुराया था।
पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा