खड्डा, कुशीनगर । कुशीनगर जनपद के खड्डा में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई आनन-फानन में परिजनों ने तुर्कहां सीएचसी पर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। कि कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली पकड़ीयहवा टोला निवासी स्व विश्वनाथ गिरी के दो लड़के लल्लू गिरी और अशोक गिरी है। जहां एक पुत्र लल्लू गिरी ने अपने भाई अशोक गिरी को बाहर जाने के लिए अपने घर से लेकर रेलवे स्टेशन खड्डा पहुंचाने के लिए गया था। और भाई को स्टेशन पर छोड़कर घर वापस लौट रहा था। गांव के करीब के पास रोड पर पहुंचने पर लगभग 8:00 बजे शाम को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जहां युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ठोकर मारकर वाहन को लेकर ड्राइवर भाग हो गया। कुछ देर बाद राहगीर ग्रामीणों ने युवक को इस हालत में देखा तो शोर किया , जहां पर मृतक के परिजनों ने आनन-फानन में तुर्कहां हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित