कुशीनगर । खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे के समय में खड्डा रेलवे स्टेशन के पटरी (टूटहाँ पुल) के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पहुंची खड्डा थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध में खड्डा पुलिस का कहना है कि उक्त मृतक व्यक्ति का ट्रेन से गिरने पर उसकी मौत हो गई है, जिसका शिनाख्त हो गया है। उक्त मृतक व्यक्ति कुबेरस्थान थाना अंतर्गत का रहने वाला है जिसका नाम नवनीत तिवारी उर्फ मंटू पिता का नाम योगेंद्र तिवारी के रूप में हुई है। खड्डा पुलिस ने लाश को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। और अग्रिम कार्रवाई हेतु जुटी हुई है।
रेलवे स्टेशन के किनारे मिला एक व्यक्ति की लाश

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित