बाराबंकी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ईवीएम में कैद मतों की गणना गुरुवार 10 मार्च को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी होगी। सोनभद्र, वाराणसी और बरेली की घटनाओं के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के प्रबंध और कड़े कर दिए गए हैं। समाजवादी पार्टी के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों ने भी नवीन मंडी स्थल के अंदर डेरा डाल रखा है। सपा कार्यकर्ताओं ने यह घेराबंदी मंडी के बाहर भी शुरू कर दी है। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतगणना के लिए प्रातः 7 बजे ही कर्मचारियों को बुलाया गया है। 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ होगी। 8:30 बजे ईवीएम में कैद मतपत्र गिने जाएंगे। इस दौरान नवीन गल्ला मंडी के सामने से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गोंडा बहराइच जाने वाले वाहनों को फैजाबाद मार्ग से घूम कर जाना होगा। गोंडा बहराइच से आने वाले वाहन भी फैजाबाद मार्ग से ही होकर आएंगे। नवीन गल्ला मंडी के दोनों ओर 100 मीटर की दूरी पर बैरियर लगाए जा रहे हैं। जिसके अंदर वही लोग प्रवेश कर पाएंगे जिनके पास चुनाव आयोग द्वारा निर्गत किया गया पास होगा। गल्ला मंडी के बाहर पुलिस व पीएसी का कड़ा पहरा होगा। अंदर एसएसबी के जवान मतगणना की निगरानी करेंगे। जिसके लिए चार कंपनी एसएसबी तीन कंपनी पीएसी तथा विभिन्न थानों की पुलिस लगाई गई है। जीते हुए प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेंगे।गैर योजना बद्ध तरीके से उनके पीछे यदि मतगणना कराने वाले कार्यकर्ताओं की भीड़ नारे लगाते हुए आगे बढ़ती है तो इसे जुलूस नहीं माना जाएगा। लेकिन यदि झंडे बैनर लगाकर योजनाबद्ध ढंग से जुलूस निकाला गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जीतने वाले प्रत्याशी के साथ-साथ कम मतों से हारने वाले प्रत्याशियों को भी मतगणना स्थल सही सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराकर उन्हें उनके आवास तक भेजा जाएगा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना आज सभी पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित