Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के पुत्र कुलदीप पाण्डेय को मिला अन्तर्राष्ट्रीय गीता ग्लोरी अवार्ड

Spread the love

गोरखपुर! धराधाम इंटरनेशनल संगठन द्वारा आयोजित ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय गीता ग्लोरी अवार्ड एवं गीता भूषण सम्मान समारोह में दर्जनों देश विदेश की उत्कृष्ट विभूतियों को गीता ग्लोरी अवार्ड एवं गीता भूषण सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सौहार्द शिरोमणि धराधाम प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय व धराधाम के ब्रांड एंबेसडर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को अन्तर्राष्ट्रीय गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया।
धराधाम के ब्रांड एम्बेसडर मिन्नत गोरखपुरी के बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त धराधाम इंटरनेशनल संगठन ने वर्तमान वर्ष में देश व विदेश के सामाजिक, साहित्यिक,चिकित्सा,शिक्षा कृषि,कला संस्कृति,विज्ञान आदि क्षेत्रों के दर्जनों प्रतिभावान जो समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. धराधाम अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के प्रमुख डा. सौरभ पाण्डेय, सी.ई.ओ डॉ. प्रेम प्रकाश,धरा गवर्नर डॉ. शम्भू पवार एवं डॉ. निक्की शर्मा ने कुलदीप पाण्डेय जी को सम्मान प्राप्ति के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोरखपुर शहर के राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम निवासी पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के एकलौते पुत्र कुलदीप पाण्डेय विगत एक दशक से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते चले आ रहे हैं,समाज में शिक्षा का अलख,भूखमरी से बचाने हेतु असहाय जरूरतमंदों कि सेवा,समाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का बिड़ा उठाया है.कुलदीप पाण्डेय पिछले पांच वर्षों में जिला से लेकर राज्य स्तर तक के सैकड़ों सामाजिक संगठनों व संस्थाओं से दो सौ से अधिक अवार्ड व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
कुलदीप पाण्डेय ने अन्तर्राष्ट्रीय गीता ग्लोरी अवार्ड को अपने पिता पं बृजेश पाण्डेय को समर्पित किया,तथा कहे कि आज जो भी समाजसेवा के क्षेत्र में पहचान मिली है मेरे पिता का ही श्रेय है,जिनकी प्रेरणा व आशिर्वाद से ही समाज सेवा जैसे नेक कार्य कर सम्मान प्राप्त किया है,आज जो भी हूं समाज के लिए सामर्थ अनुसार सहयोग व सेवा कर रहा हूं वो पिता के सम्मान के लिए ही करता हूं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon