Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीएमओ ने पोलियो ड्राप पिलाकर किया मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

जन समुदाय से किया अपील छूटे बच्चों व गर्भवती का कराएं टीकाकरण

रिपोर्ट-अमित मिश्रा कुशीनगर

कुशीनगर । 07मार्च 2022मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सोहरौना पर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान सोमवार शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से से अपील कि शून्य से दो वर्ष के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण कराने से कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। टीकाकरण के लिए कब और कहाँ सत्र आयोजित होगा इसकी जानकारी क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता से मिल जाएगी। सरकारी अस्पताल का टीका सुरक्षित, असरदार और निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तीन चरणों में चलेगाह प्रथम चरण का अभियान शुरू हो गया है। दूसरा चरण चार अप्रैल और तीसरा दो मई से शुरू होगा।उन्होंने यह भी कहा कि अभियान से जुड़ी आशा कार्यकर्ता टीकाकरण सत्र आयोजित होने की सूचना सभी लाभार्थियों को उपलब्ध कराती रहें। एएनएम निर्धारित सत्र पर समय से उपस्थित रहें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी टीकाकरण अभियान में सहयोग करें। सभी सुपरवाइजर टीकाकरण सत्र का ठीक से पर्यवेक्षण करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.ताहिर अली ने बताया टीके वंचित बच्चों व गर्भवती को चिन्हित करने के लिए चलाए गए अभियान में कुल 16486 बच्चे और 3970 गर्भवती को चिन्हित किया गया है। टीकाकरण के लिए कुल 2360 सत्र आयोजित किए जाएंगे। मतगणना की वजह से 10 मार्च को टीकाकरण सत्र नहीं आयोजित किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर डिप्टी सीएमओ डाॅ.संजय गुप्ता, यूनिसेफ के डीएमसी शाहबाज मिनहाज, डाॅ.सतीश चंद्र, एएनएम रीता श्रीवास्तव तथा पियुष मिश्र प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon