(अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना कर हुआ शिविर का समापन)
बाराबंकी । जिस राष्ट्र -समाज में नारियों की पूजा होती रही है , वहां देवता वास करते हैं , किसी भी युग में नारियों निर्बल नहीं रहीं हैं , समाज में छिपे वहसी दरिंदों के कारण अपने को कभी कभी असुरक्षित अवश्य महसूस करती हैं , तथापि आज महिलाएं एवं बेटियां समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थित दर्ज़ करा कर शसक्त होने का प्रमाण भी प्रस्तुत कर रही हैं , असुरक्षा की भावना उनमें समाप्त भी हो रही है , विश्व महिला दिवस पर राम नगर पी जी कालेज , राम नगर , बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन के अवसर यह उदगार पूर्व डायरेक्टर , गन्ना विकास समिति श्रीमती मालती सिंह ने वयक्त किये । प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती रेखा सिंह ने कहा कि देवासुर संग्राम में महारानी कैकेई ने राजा दशरथ के रथ के पहिए की धुरी की कील निकल जाने पर अपनी उंगली लगा कर यह सिद्ध कर दिया कि महिलाएं सतयुग से ही सबल रही हैं । विश्व महिला दिवस पर शिवरार्थी बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया , जिसकी शिविर में उपस्थित श्रीमती मालती सिंह , श्रीमती विभा सिंह , श्रीमती रेखा सिंह , सहायक अध्यापक, प्रयाग राज से पधारे , पुलिस विभाग के श्री आनन्द वर्मा सहित सभी शिविरार्थी छात्र-छात्राओं न सराहना की । इस लघु नाटिका में अंकिता मौर्या , विशाल कुमार मौर्या , तनु पाठक , निर्मला सिंह , सावित्री , प्रभा शुक्ला , आंचल सिंह , शैलजा सिंह , रीतू पाण्डेय , सरिता यादव , सोनाली जायसवाल , विष्णु कान्त मिश्रा , प्राची बाजपेई , काजल मौर्या आदि शिविरार्थी छात्र-छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया । शिविर के अन्तिम दिन अनन्या और तान्या ने रंगोली बनाई , जिसकी उपस्थित अतिथियों ने सराहना की । कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र द्वारा महिला दिवस पर अभिभाषण एवं शिविरार्थी छात्र-छात्राओं को सफल शिविर की बधाई के साथ किया गया । प्राचार्य ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारियों डॉ मनोज कुमार सिंह एवं डॉ राम कुमार सिंह की सराहना की । रिचा सिंह , गोपाल त्रिपाठी , नगमा , काजल मौर्या , अंशिका सिंह , पारूल शुक्ला , अरुण लता आदि ने महिला सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किये ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित