Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराये जाने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान

Spread the love

रिपोर्ट-अरविन्द कुमार

कुशीनगर ।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के उपलक्ष्य में जनपदीय पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पुलिस लाइन कुशीनगर में सम्मान समारोह* का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गण/समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/चुनाव सेल प्रभारी मय टीम व अन्य अधिकारी/कर्म0गण सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा विधान सभा निर्वाचन में अपने-अपने कर्तव्यों का प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया । जैसा कि विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में लगभग हजारों पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के जवान आये थे एवं उनको यहाँ पर ठहरने से लेकर यातायात व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रों पर उनको किसी प्रकार की समस्या न झेलनी पड़े इसके लिए कुशीनगर पुलिसकर्मियों द्वारा अपने सहकर्मियों की सहायता हेतु हर सम्भव प्रयास एवं उनके समस्या के निराकरण हेतु तत्परता दिखाई गई। साथ ही साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कुशीनगर पुलिस द्वारा उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी मदद की गयी एवं बिना किसी घटना व शिकायत के पूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चुनाव सम्पन्न कराया गया एवं यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित की गई। इसके अतिरिक्त जनपद के जिन सभ्रान्त नागरिकों ने इस चुनाव के दौरान पुलिस का सहयोग किया है उनको भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा इसी प्रकार भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं कार्यों को कुशीनगर पुलिस द्वारा तन्मयता एवं लगनशीलता से करने हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनायें दी गयी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon