सिकरीगंज । थाना क्षेत्र के उसरैन में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। और सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं। बता दें कि सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उसरैन निवासी 25वर्षीय जयप्रकाश शाम को करीब 7बजे किसी काम से अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह दूर जाकर गिरे। उनका एक पैर कट कर अलग हो गया। इस घटना में मौके पर ही जयप्रकाश की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने सिकरीगंज-गोरखपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। और दोषी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाई और मृतक परिवार को सरकारी मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। मौके पर थानाध्यक्ष सिकरीगंज दिलीप शुक्ला मय फोर्स पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश किया। लेकिन ग्रामीण एसडीएम और डीएम के आने की जिद पर अड़े रहे।
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित