सिकरीगंज । थाना क्षेत्र के उसरैन में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। और सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं। बता दें कि सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उसरैन निवासी 25वर्षीय जयप्रकाश शाम को करीब 7बजे किसी काम से अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह दूर जाकर गिरे। उनका एक पैर कट कर अलग हो गया। इस घटना में मौके पर ही जयप्रकाश की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने सिकरीगंज-गोरखपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। और दोषी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाई और मृतक परिवार को सरकारी मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। मौके पर थानाध्यक्ष सिकरीगंज दिलीप शुक्ला मय फोर्स पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश किया। लेकिन ग्रामीण एसडीएम और डीएम के आने की जिद पर अड़े रहे।
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा