Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सोनौली नगर की नंदनी को मिला ऑस्ट्रेलिया से बड़ा सौगात नौतनवा तथा जनपद का बढ़ाया सम्मान

Spread the love

रिपोर्ट-औरंगजेब शेख नौतनवा-

महराजगंज। महराजगंज ज़िले के सोनौली नगर की निवासी नंदनी गौड़ जो अपनी मेहनत के दम पर इन पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार नंदनी जो कि सोनौली स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल की पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा हैं , ने पिछले वर्ष विद्यालय द्वारा आयोजित बूमरैंग खेल से संबंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन के दौरान बायें हाथ का प्रयोग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था , जिसकी भारत के राष्ट्रीय फेडरेशन ‘ इंडो बूमरैंग एसोसिएशन ‘ के अध्यक्ष विवेक मोंट्रोस़ ने सराहना करते हुए उन्हें एक बूमरैंग भेंट भी दिया तथा समय समय पर विद्यालय मेनेजमेंट से संपर्क करते हुए उसका हाल भी जाना । बता दे की अन्तरराष्ट्रीय खेल जगत मे देश का प्रतिनिधित्व कर तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने देश का नाम तो रौशन किया है । लेकिन छोटे कस्बों से निकलने वाले खिलाड़ियों के नाम ज़्यादातर देखने को मिलते हैं । इनमे जब महिलाओं के नाम सुनने और देखने को मिलते हैं तो और भी कहीं ज़्यादा गर्व होता है । ऐसे मे 13 वर्ष की बच्ची जिसमें सोनौली का नाम रोशन किया है । उक्त बालिका को विद्यालय प्रांगण मे खेल की कोचिंग दे रहे डेनियल जोशुआ ने फेडरेशन अध्यक्ष से नंदनी के वीडियो साझा किए , जो केवल 3 दिन मे 1 लाख से अधिक व्यूज़ पा चुके थे बात ने तब एक नया मोड़ लिया जब यह वीडियो देश की सरहद पार कर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई । विश्व के नंबर वन बूमरैंग थ्रोवर तथा मेकर रोजर पैरी ने ख़ुद नंदनी की सराहना करते हुए उसके लिए ऑटोग्राफ करके 2 प्रोफेशनल बूमरैंग भेजे ।13 वर्षीय नंदनी , रोजर पैरी से ऐसा तोहफ़ा पाने वाली देश की प्रथम बूमरैंग खिलाड़ी हैं । विश्वभर के खिलाडियों ने नंदनी को बधाईयाँ भी दी हैं । नंदनी अब उत्तर प्रदेश मे आयोजित इंटर स्टेट बूमरैंग चैम्पियनशिप में भाग लेने की तैयारी अपने विद्यालय प्रांगण मे ज़ोर शोर से कर रही हैं । नंदनी के साथ उसके परिवार वालों ने अति भावुक हो अपने विद्यालय बेथल चिल्ड्रेन स्कूल , अपने कोच डेनियल जोशुआ तथा सबसे बढ़कर इंडो बूमरैंग असोसिएशन के अध्यक्ष , विवेक मोंट्रोस़ संग ऑस्ट्रेलियाई बूमरैंग असोसिएशन के अध्यक्ष रोजर पैरी का दिली धन्यवाद व्यक्त किया है । बताते चलें कि अगस्त माह में इस वर्ष फ्रांस मे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बूमरैंग असोसिएशन्स द्वारा वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है जिसमें देशभर से खिलाडियों का चयन होने की प्रक्रिया भी इंडो बूमरैंग एसोसिएशन ने शुरू कर दी है ।अब देखना यह है कि नंदनी का भविष्य कहा तक लेजाता है क्योंकि भविष्य किसी उपहार में नही मिलता मेहनत के जरिए प्राप्त होता है

[horizontal_news]
Right Menu Icon