Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सर्वोदय महाविद्यालय मिहींपुरवा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ

Spread the love

समाज में जागरूकता लाने व विपदा के समय सहयोग हेतु शिविर में कैडेट्स को बताया गया उपाय।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ।

रिपोर्ट-रामबाबू

मिहींपुरवा/बहराइच- तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय महाविद्यालय मिहींपुरवा के एनएसएस शिविर का शुभारंभ ग्राम तंबोलीपुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय कुड़वा द्वितीय के परिसर में प्राचार्य डॉ.संजय कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव ने एनएसएस कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा इस सात दिवसीय शिविर में भाग लेने से सामाजिक सेवा करने की भावना जागृत होती है। व्यक्तित्व के निर्माण और विकास में एनएसएस की भूमिका आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि अतिथि छोटे लाल गुप्ता ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मिलित कैडेट्स का सौभाग्य है आप समाज को जागरूक करें और स्वयं भी जागरूक रहें। कार्यक्रम में छात्रों ने लोक गीत तथा राष्ट्र भक्ति गीत से समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया वहीं छात्राओं ने रंगोली बनाई और लघु नाटक प्रस्तुत कर देश सेवा कार्य पर सभी का ध्यान आकर्षित कराया। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी लल्लन कुमार ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. छोटे लाल गुप्ता कार्यक्रमाधिकारी लल्लन कुमार , डॉ. राजेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, सुनील कुमार , सुदर्शन कुमार,गंगाराम, प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार, व कैडेट्स ममता कुमारी, अंशु कुमारी, अनुपम, जूली निशा, नीतू कुमारी, रूनी सिंह, काजल सहित एनएसएस की सभी छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon