रिपोर्ट-सुरेंद्र
फरेंदा-महराजगंज। जहरीली शराब बनाने वाले माफियाओं के द्वारा एक परिवार पर फिर कहर बनकर बरपा और जहरीली शराब ने एक परिवार के लखते जिगर का जीवन लीला समाप्त कर दिया शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद शराब माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया कि जहरीली शराब बनाने से बाज नहीं आते।ऐसा ही मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के फरेंदा क्षेत्र से आ रही है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आए दिन लाखों प्रयास किए जा रहे हैं परंतु जहरीली शराब बनाने वाले माफिया हैं कि मानते ही नहीं। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कई तरह के अभियान चलाये जाने के दावे करते रहे हैं लेकिन माफियाओं की जड़ें इतनी गहरी जम गई है कि या तो आबकारी विभाग व पुलिस उन्हें देख नहीं पाते या फिर पकड़ नहीं पाते। जनपद के फरेंदा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत का गंभीर मामला प्रकाश मे सामने आया है। युवक की मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।वहीं परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है मिली जानकारी के अनुसार आये दिन फरेंदा क्षेत्र में अवैध शराब को धड़ल्ले से बनाने और बेचने की बातें सामने आती रही है। लेकिन जानने का बावजूद भी आबकारी विभाक इस पर अब तक पूरी तरह लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है। अवैध शराब के सेवन ने एक युवक की जान ले ली है।जहरीली शराब पीने से मरने वाले युवक का नाम रामभवन है, जिसकी उम्र महज 25 साल है। फरेंदा थाना क्षेत्र के गोपलापुर शाह निवासी रामभवन सुबह घर से निकला और शाम को उसकी लाश ग्राम सभा घोड़सारे के पास मिली। बता दें कि घोड़सारे में ही अवैध कच्ची शराब बनाई जाती है।ग्रामीण इसके लिये आबकारी विभाग समेत पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार मानते हैं। उनका कहना है कि जहरीली शराब की खरीद-फरोख्त जब तक बंद नहीं होती तब तक आये दिन ऐसी मौतें होती रहेंगी कोई न कोई परिवार सिसकता और बिलखता रहेगा
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित