गन्ना तौल न होने से किसानो का प्रतिदिन होता है एक से डेढ़ कुंटल का नुकसान।
मिहींपुरवा । बहराईच मामला थाना मोतीपुर अंतर्गत मोतीपुर बैराज पर बने गन्ना सेंटर का है जहा पर गन्ना तौल न होने के कारण किसान काफी नाराज है किसानों का आरोप है कि ठेकेदार अंकित तिवारी इस सेंटर पर तौल नहीं करवा रहे हैं जिससे किसानों को प्रतिदिन एक से डेढ़ कुंटल गन्ना सूखने से नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही कुछ किसानों की ट्रालियां भाड़े पर लाई गई है वह खड़ी है जिनकी तौल नहीं हो रही है जिससे किसान काफी परेशान है किसानों का कहना है अगर दबाव बनाया जाता है तो कुछ किसानों की ट्राली इस सेंटर से काफी दूरी पर स्थित कुड़वा सेंटर पर गन्ना तौल ठेकेदार का द्वारा कर ली जाती है जिसमें किसानों को लगभग ₹1000 का नुकसान होता है । किसानों का कहना है अगर गन्ना का तौल यहां नहीं होना था तो सेंटर क्यों बनाया गया किसानों ने जानकारी दी इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन फिर भी तौल नहीं हो पा रही है। शिकायत करने वाले किसानों मे राजेश संगवा, हकीम अली कंजडवा, लाल मोहर वर्मा गो पिया, अब्दुल समद कंजरवा, अतुल यादव संगवा, किशोरी लाल वर्मा गोपिया, जाबिर अली कंजडवा ,राहुल यादव संगवा, सुभाष जयसवाल गोपिया आदि लोग।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा