कुशीनगर ।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28वी के किनारे त्रिवेणी चीनी मिल का गन्ना तौल केंद्र पर लिपिक की ओर से की जा रही घटतौली को किसानों ने पकड़ लिया। इसको लेकर पहले केंद्र पर प्रदर्शन किया, उसके बाद नौरंगिया-कप्तानगंज सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय पहुंचे और उच्चाधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।इसके बाद किसानों ने जाम समाप्त किया।सिरसिया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28वी के किनारे त्रिवेणी चीनी मिल का गन्ना तौल केंद्र है। सुनील यादव अपने गन्ने की तौल लक्ष्मीपुर धर्मकांटा पर कराकर केंद्र पर पहुंचे। वहां कांटा लिपिक आलोक प्रताप ने गन्ने की तौल की तो वजन में तीन क्विंटल का अंतर आया। घटतौली देख किसानों ने हंगामा किया तो चकमा देकर लिपिक रफूचक्कर हो गया। किसानों ने दूरभाष पर डीएम एस राजलिगम को इसकी सूचना देने के बाद सड़क जाम कर दिया। जयप्रकाश कुशवाहा, पप्पू यादव, अकबर, रहीम, बालेश्वर, सुनील, वीरेंद्र आदि किसानों का कहना था कि इस केंद्र पर लगातार घटतौली से किसान परेशान हो गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, एसआइ उमेश यादव, दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, मानवेंद्र सिंह, महेंद्र पांडेय आदि मौके पर पहुंचे तथा कांटा लिपिक के विरुद्ध किसानों से तहरीर लेकर और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
गन्ना तौल केंद्र पर लिपिक की ओर से की जा रही घटतौली को किसानों ने पकड़ लिया

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।