Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

रुस और यूक्रेन के बीच हो रहे भीषण युद्ध के दौरान सुरक्षित घर पहुंचा भारत का लाल

Spread the love

रिपोर्ट-धीरज प्रजापति

निचलौल-महराजगंज।जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बढ़ेपुरवा निवासी युवक भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास की सहायता से यूक्रेन से अपने देश भारत सुरक्षित पहुंच गया है ।मिली जानकारी के अनुसार बढैपुरवां निवासी अविनाश मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य यूक्रेन के बिन तिसीया शहर में एम.बी.बी.एस.की पढ़ाई करने गया हुआ था । रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे भीषण युद्ध के दौरान यूक्रेन में फसा हुआ था।अविनाश मौर्य के पिता राधेश्याम मौर्य ने बताया कि रुस और यूक्रेन के बीच हो रहे ताबड़तोड़ फायरिंग हमले बमबारी आदि सुनकर कलेजा दहल गया सम्पूर्ण घर परिवार नात रिस्तेदार सहम गए परंतु उनका बेटा उनसे लगातार मोबाइल फोन के जरिए संपर्क में बना हुआ था।भारत सरकार और भारतीय दूतावास के मदद से 50 अन्य दोस्तों के साथ बस द्वारा शनिवार को रोमानिया के लिए रवाना हो गया था रोमानिया से भारतीय दूतावास की मदद से गुरुवार के सुबह देश की राजधानी दिल्ली सुरक्षित पहुंच गया है । उन्होंने कहा कि इस बड़े काम को आसानी पूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय दूतावास एवं देश के प्रधानमंत्री हृदय से धन्यवाद देता हूँ।मुझे आशा और विश्वास है कि इसी तरह और भी यूक्रेन में फसे भारतीय बच्चे सकुशल वतन लौट आयेंगे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon