रिपोर्ट-धीरज प्रजापति
निचलौल-महराजगंज।जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बढ़ेपुरवा निवासी युवक भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास की सहायता से यूक्रेन से अपने देश भारत सुरक्षित पहुंच गया है ।मिली जानकारी के अनुसार बढैपुरवां निवासी अविनाश मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य यूक्रेन के बिन तिसीया शहर में एम.बी.बी.एस.की पढ़ाई करने गया हुआ था । रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे भीषण युद्ध के दौरान यूक्रेन में फसा हुआ था।अविनाश मौर्य के पिता राधेश्याम मौर्य ने बताया कि रुस और यूक्रेन के बीच हो रहे ताबड़तोड़ फायरिंग हमले बमबारी आदि सुनकर कलेजा दहल गया सम्पूर्ण घर परिवार नात रिस्तेदार सहम गए परंतु उनका बेटा उनसे लगातार मोबाइल फोन के जरिए संपर्क में बना हुआ था।भारत सरकार और भारतीय दूतावास के मदद से 50 अन्य दोस्तों के साथ बस द्वारा शनिवार को रोमानिया के लिए रवाना हो गया था रोमानिया से भारतीय दूतावास की मदद से गुरुवार के सुबह देश की राजधानी दिल्ली सुरक्षित पहुंच गया है । उन्होंने कहा कि इस बड़े काम को आसानी पूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय दूतावास एवं देश के प्रधानमंत्री हृदय से धन्यवाद देता हूँ।मुझे आशा और विश्वास है कि इसी तरह और भी यूक्रेन में फसे भारतीय बच्चे सकुशल वतन लौट आयेंगे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा