बाराबंकी ।
।तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़वल रेलवे स्टेशन के निकट श्री हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार से धर्म रक्षा समिति बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ होगी। प्रथम दिवस भक्तों ने गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। हनुमान मंदिर प्रांगण बुढ़वल रेलवे स्टेशन रामनगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कथावाचक आनंद भूषण शास्त्री श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम के द्वारा सुनाई जाएगी। जिसमें सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया है। यह कथा 4 मार्च वर्ष 2022 से प्रारंभ होकर अनवरत 7 दिनों तक चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा 11 मार्च वर्ष 2022 को भंडारे के साथ संपन्न होगी। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर प्रथम दिवस में गाजे-बाजे के साथ बुढ़वल रेलवे स्टेशन से गायत्री शक्तिपीठ रामनगर तक पैदल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं तथा बच्चियां शामिल रहीं। कलश यात्रा का संचालन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसमें यातायात संबंधी किसी भी प्रकार का व्यवधान न रहे। इस भव्य कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं सहित संभ्रांत व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।