रिपोर्ट- अमित मिश्रा
कुशीनगर । विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरुवार को कुशीनगर जनपद के सातो विधानसभा सीटों पर करीब 54. 90 फीसदी मतदान हुआ। कोविड प्रोटोकॉल के कारण एक घंटे के विस्तार के बाद शाम छह बजे मतदान बंद हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली तकनीकी खराबी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह मतदान धीमा रहाऔर दिन ढलने के साथ इसमे तेजी आई। शाम को जब पोलिंग बंद हुई तब तक 54. 90 प्रतिशत मतदान के साथ 91 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे बंद गया। निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के खड्डा विधानसभा 329 मे 55 फीसदी वोटरो ने वोट की चोट दिया, जबकि पडरौना विधानसभा 330 मे 56. 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसी तरह से 331 तमकुहीराज विधानसभा मे 55 प्रतिशत फाजिलनगर 332 विधानसभा मे 55. 17 फीसदी, कुशीनगर 333 विधानसभा मे 56. 5 फीसदी, हाटा 334 विधानसभा मे 53. 13 प्रतिशत और रामकोला आरक्षित 335 विधानसभा मे 53. 2 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते वोट की चोट की है।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा