Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिना निर्वाचन कार्ड के भी कर सकेंगे मतदाता मतदान

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

महराजगंज।महराजगंज मे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव 2022 को मद्देनजर देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया है कि मतदाता बिना पहचान पत्र के भी मतदान कर सकेंगे। इस संबंध मे निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान करने हेतु 12 विकल्प दिए हैं । इसमें से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं । जनपद महराजगंज में तीन मार्च को मतदान होना है । इस बार 19 लाख 41 हजार 979 मतदाता 57 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे । इसमें से कुछ ऐसे मतदाता हैं जिनका निर्वाचन कार्ड खो गया है या तो अभी तक मिला ही नहीं।मतदाताओं को मतदान करने के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जरूरी है । लेकिन कुछ लोगों के पास यह दस्तावेज नहीं होने से उनके मतदान को लेकर लोगों में शंका बनी हुई है कि मतदान कैसे करें परंतु मतदाताओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है।चुनाव आयोग द्वारा दस्तावेज निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है।आधार कार्ड , मनरेगा जाबकार्ड , बैंक पासबुक, डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक , राशन कार्ड , श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड , भारतीय पासपोर्ट , फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज , केंद्र, राज्य सरकार लोक उपक्रम – पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों द्वारा जारी किए गए फोटो सेवा पहचान पत्र , सांसदों- विधायकों – विधान परिषद सदस्यों द्वारा जारी किए सरकारी पहचान पत्र , यूनिक डिसएबिलिटी आईडी ( यूडीआईडी ) कार्ड , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं । मतदान करने के समय उक्त पहचान पत्र में से कोई कोई एक पहचान पत्र बुथ अधिकारियों को दिखाना होगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon