कतर्नियाघाट, बहराइच । सोमवार शाम करीब 8 बजे कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंर्तगत अम्बा गांव निवासी मुराली का पुत्र राकेश कुमार (27) अपनी खेत की रखवाली करने गया था, उसी दौरान जंगल से निकले टाइगर उसपर हमला करके अपना निवाला बना डाला। राकेश जब देर रात तक घर नही पहुंचा तो घर वाले और ग्रामीण इकट्ठा हो कर राकेश को खोजने निकल पडे। पूरी रात खोजबीन करने के बाद सुबह राकेश का क्षत-विक्षत अवस्था में खेत के किनारे झाड़ियों में मिला। शव देख कर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान इकरार अंसारी का कहना है कि राकेश पुत्र मराली मेरे गाँव का निवासी है। रात्रि 8 बजे खेत की रखवाली करने आया था। टाइगर ने राकेश को निवाला बना लिया है। उसका क्षतविक्षत शव मंगलवार को सुबह खेत के समीप क्षाडियो में मिला है। ग्रामप्रधान ने बताया कि मृतक राकेश की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। राकेश 7 भाई और 2 बहन है। राकेश की पत्नी सावित्री देवी का कहना है कि प्रति दिन की तरह आज भी हमारे पति खेत की रखवाली के लिए गए थे। जहाँ टाइगर ने उन्हें मार डाला।वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही वह सुजौली थानाध्याक्ष सुरेंद्र प्रताप ,उप निरीक्षक अजय कांत दृवेदी, वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार, वन दरोगा पवन कुमार शुक्ला, जमुना विश्कर्मा, डब्लू डब्लू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली के साथ मै दलबल के साथ मौके पर पहुचे। वहां क्षतविक्षत शव देखने के बाद लगा कि किसी जंगली जानवर के हमले से ही राकेश की मौत हुई है। सुजौली थानाध्याक्ष सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंतर्गत सोमवार की देर शाम एक युवक को टाइगर ने अपना निवाला बना लिया है।

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।